गर्मियों में उड़द की दाल से बनाएं ये 5 हेल्दी साउथ इंडियन स्नैक्स

By Roshni Jaiswal

June 12, 2024

गर्मियों में आप भी उड़द की दाल से इन 5 हेल्दी साउथ इंडियन स्नैक्स को बनाकर खा सकते हैं। उड़द की दाल की तासीर ठंडी होती है। ये स्नैक्स खाने में बहुत ही हेल्दी और टेस्टी होते हैं। तो आईए जानते हैं उड़द की दाल से बनने वाले इन 5 हेल्दी साउथ इंडियन स्नैक्स के बारे में

इडली

उड़द की दाल और चावल से आप हेल्दी और स्पंजी इडली बनाकर आप सांभर और चटनी के साथ स्नैक्स में खा सकते हैं।

मेदू वड़ा

उड़द की दाल से आप में मेदू वड़ा बना सकते हैं। मेदू वड़ा खाने में अंदर से नरम और ऊपर से क्रिस्पी होता है।

अप्पे

साउथ इंडियन की फेमस डिश अप्पे को आप उड़द की दाल और चावल से बनाकर चटनी के साथ स्नैक्स में खा सकते हैं।

डोसा

उड़द की दाल और चावल से आप साउथ इंडियन की फेमस डोसा तैयार करके इसके स्वाद का लुप्त स्नैक्स में उठा सकते हैं।

मसाला वड़ा

उड़द की दाल और मसालों से साउथ इंडियन की क्रिस्पी मसाला वड़ा बनाकर आप गरमा गरम चाय के साथ इसे स्नैक्स में खा सकते हैं।