Evening Snacks for Kids: मैदा की जगह गेहूं के आटे से बच्चों के लिए बनाएं ये 5 हेल्दी स्नैक्स

By Roshni Jaiswal 

January 3, 2025

हमें अपने बच्चों के खान पान पर विशेष ध्यान देना चाहिए। मैदा से बनी चीजें बच्चों को नुकसान पहुंचा सकते है। ऐसे में, आप भी अपने बच्चों के लिए मैदा की जगह गेहूं के आटे से ये 5 हेल्दी स्नैक्स बना सकते हैं। ये स्नैक्स खाने में बहुत ही हेल्दी और टेस्टी होते हैं। साथ ही गेहूं के आटे से बने स्नैक्स बच्चों को नुकसान नहीं करते है। तो चलिए आज हम आपको बताते हैं मैदा की जगह की गेहूं के आटे से बनाए जाने वाले इन 5 हेल्दी स्नैक्स के बारे में

गेहूं के आटे का पनीर रोल

मैदे की जगह गेहूं के आटे का पनीर रोल बनाकर आप अपने बच्चों को शाम के स्नैक्स में खिला सकते हैं। ये रोल खाने में बहुत ही हेल्दी और टेस्टी होते है।

गेहूं के आटे का पिज्जा

पिज्जा बच्चों का फेवरेट होता है। मैदा का पिज्जा बच्चों को नुकसान पहुंचा सकता है। इसलिए अब आप मैदे की जगह गेहूं के आटे से बच्चों के लिए पिज्जा बना सकते हैं।

गेहूं के आटे का नमकपारे

मैदा के नमकपारे की जगह आप गेंहू के आटे का नमकपारे बनाकर शाम के स्नैक्स में बच्चों को खिला सकते हैं।

गेहूं के आटे का मोमोज

मैदा से बना मोमोज बच्चों से लेकर सभी का फेवरेट होता है। लेकिन मैदा का मोमोज बच्चों को नुकसान कर सकता हैं। ऐसे में, आप मैदा की जगह गेहूं के आटे से मोमोज बनाकर बच्चों को खिला सकते हैं।

गेहूं के आटे का मालपुआ

बच्चों के लिए स्नैक्स में मालपुआ बनाने का सोच रहे हैं तो आप मैदा की जगह की गेहूं के आटे का मालपुआ बनाकर बच्चों को खिला सकते हैं।