By Roshni Jaiswal
January 3, 2025
मैदे की जगह गेहूं के आटे का पनीर रोल बनाकर आप अपने बच्चों को शाम के स्नैक्स में खिला सकते हैं। ये रोल खाने में बहुत ही हेल्दी और टेस्टी होते है।
पिज्जा बच्चों का फेवरेट होता है। मैदा का पिज्जा बच्चों को नुकसान पहुंचा सकता है। इसलिए अब आप मैदे की जगह गेहूं के आटे से बच्चों के लिए पिज्जा बना सकते हैं।
मैदा के नमकपारे की जगह आप गेंहू के आटे का नमकपारे बनाकर शाम के स्नैक्स में बच्चों को खिला सकते हैं।
मैदा से बना मोमोज बच्चों से लेकर सभी का फेवरेट होता है। लेकिन मैदा का मोमोज बच्चों को नुकसान कर सकता हैं। ऐसे में, आप मैदा की जगह गेहूं के आटे से मोमोज बनाकर बच्चों को खिला सकते हैं।
बच्चों के लिए स्नैक्स में मालपुआ बनाने का सोच रहे हैं तो आप मैदा की जगह की गेहूं के आटे का मालपुआ बनाकर बच्चों को खिला सकते हैं।