top-view-ring-fries-with-sauce-salt

Kids Special Snacks: सर्दियों में झटपट बच्चों के लिए बनाएं ये 5 हेल्दी स्नैक्स

By Roshni Jaiswal

February 3, 2024

Logo_96X96_transparent (1)
side-view-club-sandwich-with-french-fries-ketchup-with-mayonnaise

सर्दियों में बच्चों को हेल्दी चीजों को खिलाना जरूरी होता है। जिससे उन्हें पोषण और एनर्जी मिलें। ऐसे में आप बच्चों को ये 5 हेल्दी स्नैक्स बनाकर खिला सकते हैं। तो आइए जानते हैं इन हेल्दी स्नैक्स के बारे में

My-Food-Story-Masala-egg-french-toast
Logo_96X96_transparent (1)

एग टोस्ट

शाम के स्नैक्स में आप बच्चों को एग टोस्ट बनाकर खिला सकते हैं। यह हेल्दी स्नैक्स बच्चों को काफी पसंद आएंगे।

istockphoto-501425188-612x612

पोहा

आप पोहा बनाकर बच्चों को स्नैक्स में दे सकते हैं। ये खाने हेल्दी और टेस्टी होते हैं।

nuts hungrito

रोस्टेड ड्राई फ्रूट्स

ड्राई फ्रूट्स को देसी घी में रोस्ट करके आप बच्चों को दे सकते हैं। इसे खाने से बच्चे को एनर्जी मिलती है।

Paneer-Ragda-Tikki-Caprese-Salad-Step-7

पनीर टिक्की

स्नैक्स में हेल्दी और टेस्टी पनीर टिक्की बनाकर बच्चों को खिला सकते हैं। बच्चे इसे बहुत ही चाव से खाएंगे।

Veg grilled sandwich served with ketchup, selective focus

पनीर चीज सैंडविच

बच्चें पनीर चीज सैंडविच खाना काफी पसंद करते हैं। आप भी स्नैक्स में बच्चों को पनीर चीज सैंडविच तैयार करके दे सकते हैं।

neem (1)