Fasting Snacks: हरतालिका तीज पर साबूदाना से बनाएं ये 5 हेल्दी और टेस्टी स्नैक्स

By Roshni Jaiswal

September 5, 2024

6 सितंबर शुक्रवार को हरितालिका तीज व्रत है। अगर आप इस दिन निर्जला व्रत नहीं रखती हैं तो फलाहार में ये 5 हेल्दी और टेस्टी स्नैक्स बनाकर खा सकती है। इन स्नैक्स को खाने से शरीर को एनर्जी मिलती है। तो आईए जानते हैं साबूदाना से बनने वाले इन 5 हेल्दी और टेस्टी स्नैक्स के बारे में

साबूदाना वड़ा

हरतालिका तीज पर आप साबूदाना से वड़ा बनाकर स्नैक्स में खा सकती हैं। साबूदाना वड़ा को भींगे साबूदाना, उबले हुए आलू, हरी मिर्च और सेंधा नमक से बना सकती हैं।

साबूदाना चिवड़ा

हरतालिका तीज पर आप स्नैक्स में गरमा गरम चाय के साथ साबूदाना चिवड़ा भी बनाकर खा सकती हैं। साबूदाना चिवड़ा खाने में चटपटा लगता है।

साबूदाना टिक्की

हरतालिका तीज पर आपको स्नैक्स में कुछ चटपटा खाने का मन करे तो आप साबूदाना टिक्की बनाकर मूंगफली की चटनी के साथ खा सकती हैं।

साबूदाना फिंगर्स

साबूदाना फिंगर्स बनाकर आप तीज के स्नैक्स में खा सकती हैं। साबूदाना फिंगर्स को आसानी से आप घर पर तैयार कर सकती हैं।

साबूदाना पापड़

हरतालिका तीज पर गरमा गरम चाय के साथ आप साबूदाना पापड़ छानकर स्नैक्स में खा सकती हैं। साबूदाना पापड़ खाने में हेल्दी और क्रिस्पी होते हैं।