By Roshni Jaiswal
May 26, 2024
आप घर पर मूंग दाल की कचौड़ी तैयार करके चटनी और गरमा गरम चाय के साथ स्नैक्स में खा सकते हैं।
स्नैक्स में आप मूंग दाल का चीला बनाकर खा सकते हैं। मूंग दाल का चीला खाने में बहुत ही हेल्दी और स्वादिष्ट होता है।
मूंग दाल का हलवा का नाम सुनते लोगों के मुंह में पानी आ जाती है। आप भी देसी घी और मूंग दाल से गरमा गरम हलवा तैयार करके खा सकते हैं।
स्नैक्स में क्रिस्पी और स्पाइसी मूंग दाल का पकोड़ा बनाकर आप गरमा गरम चाय के साथ इसके स्वाद का लुप्त उठा सकते हैं।
रवा, चावल की जगह पर आप मूंग दाल की इडली बनाकर सांभर और चटनी के साथ स्नैक्स में खा सकते हैं।