Hartalika Teej 2024: हरतालिका तीज पर बनाएं यूपी-बिहार की फेमस ये 5 मिठाइयां

By Roshni Jaiswal

September 3, 2024

हरतालिका तीज 6 सितंबर शुक्रवार को है। ऐसे में, आप ही हरतालिका तीज के खास मौके पर यूपी-बिहार की फेमस इन 5 मिठाइयों को घर पर बना सकते हैं। ये मिठाई खाने में बहुत ही बेहतरीन लगते हैं। तो आईए जानते हैं यूपी-बिहार की फेमस इन 5 मिठाइयों के बारे में

मालपुआ

हरतालिका तीज पर आप यूपी-बिहार की फेमस मालपुआ को घर पर बनाकर अपने परिवार वालों के साथ खा सकते हैं।

पुरुकिया

बिहार की फेमस पुरुकिया को हरतालिका तीज पर जरूर बनाया जाता है। पुरुकिया की मिठास से आप भी त्यौहार का मजा दोगुना कर सकते हैं।

बालूशाही

हरतालिका तीज के खास मौके पर यूपी में बालूशाही जरूर बनाई जाती है। बालूशाही यूपी की फेमस मिठाई में से एक है।

चावल की खीर

यूपी-बिहार में त्यौहार के मौके पर चावल की खीर जरूर बनाई जाती है। आप भी हरतालिका तीज के खास मौके पर चावल की खीर बना सकते हैं।

चावल का सत्तू

यूपी-बिहार में हरतालिका तीज पर चावल का सत्तू जरूर बनाया जाता है। भुना चावल का आटा, ड्राई फ्रूट्स, घी और चीनी से इस सत्तू को तैयार किया जाता है।