By AYUSH RAJ
January 2 2023
चटनी खाना सभी पसंद करते होंगे ऐसे में आप कई तरह के चटनी बना सकते है और तीखी स्वाद का आनंद ले सकते है।
आंवले को अच्छे से पीस कर आप मिर्च के साथ इसकी चटनी बना सकते है और खा सकते है।
Image Credit: whiskaffair
धनिया और टमाटर की मिर्च के साथ बनी हरी चटनी सबकी को पसंद आती ऐसे में आप इसे ट्राई करे।
टमाटर से बनने वाली चटनी अपने स्वाद से सभी को भाती है ऐसे में आप इसे घर पर जरूर बनाएं।
इमली की चटनी आप ट्राई कर सकते है तीखी स्वाद से भरपूर और खट्टापन आपको जरूर पसंद आएगा।
अमरूद से भी आप चटनी बना सकते है और तीखे स्वाद को चख सकते है यह बहुत ही फेमस चटनी है।