By Roshni Jaiswal
March 5, 2024
साबूदाना खिचड़ी व्रत में खाया जाता है। साबूदाना, मूंगफली, जीरा, काली मिर्च और अन्य मसालों के साथ बिना नमक के खिचड़ी बनाकर व्रत में खा सकते हैं।
फ्राई आलू, दही, भुना जीरा, नींबू और हरी मिर्च को मिलाकर बिना नमक के चटपटा चाट बनाकर महाशिवरात्रि व्रत में खा सकते हैं।
साबूदाना, दूध, मेवा और चीनी से खीर बनाकर आप महाशिवरात्रि व्रत में खा सकते हैं।
बिना नमक के उबले शकरकंद, नींबू, हरी मिर्च, काली मिर्च चाहे तो दही से चाट बनाकर आप महाशिवरात्रि व्रत में खा सकते हैं।
महाशिवरात्रि पर आप मखाने, ड्राई फ्रूट्स, दूध, केसर और चीनी से खीर बनाकर व्रत में खा सकते हैं।