By AYUSH RAJ
January 23, 2024
कई बार घरों में चावल बच जाता है ऐसे में आप बचे हुए चावल से कई तरह के डिश बना सकते है आईए ऐसे ही 5 डिश के बारे में जानते हैं
बचे हुए चावल से आप उसमें वेजिटेबल्स मिला कर पुलाव बना सकते हैं।
फ्राइड राइस एक अच्छा ऑप्शन है बचे हुए चावल को प्रयोग करने का।
बचे हुए चावल से आप मिठास से भरी खीर बना सकते है यह आपको पसंद आएगी।
चावल से आप पकोड़ा भी ट्राई कर सकते है शाम के समय चटनी के साथ आप खा सकते हैं।
जीरा राइस भी आप बचे हुए चावल से बना सकते है यह बहुत से लोग खाना पसंद करते हैं।