By AYUSH RAJ
November 3rd, 2023
बचे हुए पनीर कई बार आप तरह तरह के नए नए डिश बना सकते है सब्जी से लेकर स्नैक्स तक अलग अलग वैरायटी के डिश तैयार किए जा सकते है ऐसे में आज हम आपको ऐसे ही 5 डिश बताने जा रहे है
पनीर को आलू में मिला कर मैस कर लें और फिर बॉल बना पर आप ग्रेवी में डाल दें।बहुत ही आसान तरीके से आप इसे बना सकते है।
बचे हुए पनीर से आप पकौड़ा बना सकते है जिसे चटनी के साथ परोसा सकते है। यह चटपटा और स्वादिष्ट स्नैक्स के रूप में बन सकता है।
पनीर को प्याज, मसाला और धनिया के साथ तैयार कर लें फिर रोटी में फील करके आप पनीर पराठा तैयार कर सकते है।
बचे हुए पनीर से आप शाम में कटलेट तैयार कर सकते है चटपटा और स्वादिष्ट व्यंजन के तौर पर बना सकते है
पनीर को सब्जी के लिए उस आकार में बना ले फिर मसाला ग्रेवी तैयार करके पनीर मसाला तैयार कर सकते है।