By AYUSH RAJ
October 29th, 2023
सब्जियों की बात आती है तो फूल गोभी की चर्चा जरूर होती है। फूलगोभी को खाना लगभग सभी पसंद करते है ऐसे में आप किस किस तरह के डिश इससे बना सकते है ये जानना जरूरी बन जाता है तो चलिए आज फूलगोभी से बनने वाले 5 डिश के बारे में बताते हैं.
चटपटा और मसालेदार सब्जी में गोभी दम सबसे अधिक पसंद किया जाता है। आप पूरी और चावल के साथ खा सकते है
गोभी पराठा आप नाश्ते में खा सकते है गोभी को कद्दूकस करके आटा में मिला कर बनाया जाता है। चटनी के साथ आप इसको खा सकते है
अक्सर भोजन समाप्ति के बाद एक चम्मच सौंफ और मिश्री खाई जाती है. सौंफ को भिगो कर उसका पानी पीने से या साबुत सौंफ खाने से पेट की समस्याएं दूर रहती हैं.
गोभी के पकोड़े शाम के नाश्ते में चाय के साथ खा सकते है। गोभी को बेसन में लपेट कर फ्राई करके इसको तैयार किया जाता है
खी और सदा सब्जी खाने का है मन तो आलू गोभी का ड्राई सब्जी जरूर खाएं