By Roshni Jaiswal
January 13, 2025
तिल के लड्डू के बिना मकर संक्रांति का त्यौहार अधूरा होता है। आप भी मकर संक्रांति के दिन के तिल के लड्डू जरूर बनाएं।
मकर संक्रांति के दिन तिल के लड्डू के अलावा आप तिल गुड़ की चिक्की भी बना सकते हैं। तिल गुड़ की चिक्की खाने में बहुत ही स्वादिष्ट लगती है।
मकर संक्रांति का त्यौहार आप तिल पापड़ी के मिठास के साथ सेलिब्रेट कर सकते हैं और घर आए सभी मेहमानों का इससे मुंह मीठा करवा सकते हैं।
मकर संक्रांति के दिन आप तिल, खोया, चीनी और ड्राई फ्रूट्स से तिल मावा गजक बना सकते हैं। तिल मावा गजक अपनी मिठास से मकर संक्रांति के जश्न को दोगुना कर देते हैं।
मकर संक्रांति के खास मौके पर आप तिल, गुड़, मैदा, आटा और ड्राई फ्रूट्स से तिल गुड़ पोली बना सकते हैं और अपने परिवार वालों के साथ इसके स्वाद का आनंद ले सकते हैं।