Makar Sankranti Sweets: मकर संक्रांति के त्यौहार पर तिल से बनाएं ये 5 स्वादिष्ट मिठाइयां

By Roshni Jaiswal 

January 13, 2025

कल मकर संक्रांति है और मकर संक्रांति की तैयारी हर घर में जोरों शोरों से चल रही है। मकर संक्रांति पर तिल से कई तरह के मिठाइयां बनाए जाते हैं। तो आप भी इस मकर संक्रांति पर तिल से ये 5 स्वादिष्ट मिठाइयां बना सकते हैं और इन मिठाइयों के मिठास से मकर संक्रांति के त्यौहार को सेलिब्रेट कर सकते हैं। तो आईए जानते हैं तिल से बनने वाले इन 5 स्वादिष्ट मिठाइयों के बारे में

तिल के लड्डू

तिल के लड्डू के बिना मकर संक्रांति का त्यौहार अधूरा होता है। आप भी मकर संक्रांति के दिन के तिल के लड्डू जरूर बनाएं।

तिल गुड़ की चिक्की

मकर संक्रांति के दिन तिल के लड्डू के अलावा आप तिल गुड़ की चिक्की भी बना सकते हैं। तिल गुड़ की चिक्की खाने में बहुत ही स्वादिष्ट लगती है।

तिल पापड़ी

मकर संक्रांति का त्यौहार आप तिल पापड़ी के मिठास के साथ सेलिब्रेट कर सकते हैं और घर आए सभी मेहमानों का इससे मुंह मीठा करवा सकते हैं।

तिल मावा गजक

मकर संक्रांति के दिन आप तिल, खोया, चीनी और ड्राई फ्रूट्स से तिल मावा गजक बना सकते हैं। तिल मावा गजक अपनी मिठास से मकर संक्रांति के जश्न को दोगुना कर देते हैं।

तिल गुड़ पोली

मकर संक्रांति के खास मौके पर आप तिल, गुड़, मैदा, आटा और ड्राई फ्रूट्स से तिल गुड़ पोली बना सकते हैं और अपने परिवार वालों के साथ इसके स्वाद का आनंद ले सकते हैं।