crispy aloo paratha tips

गर्मियों में इन 5 तरह के लाइट पराठे को अपनी डाइट में जरूर करें शामिल

By Roshni Jaiswal

June 19, 2024

Logo_96X96_transparent (1)
aloo-paratha-gobi-paratha-also-known-as-potato-cauliflower-stuffed-flatbread-dish-originating-from-indian-subcontinent

गर्मियों की वजह से ज्यादातर लोग पराठा खाने से हिचकिचाते हैं। लेकिन अब आप भी गर्मियों में इन 5 तरह के लाइफ पराठे को अपनी डाइट में शामिल कर सकते हैं। इन पराठे को खाने से आप एनर्जी से भरपूर रहेंगे। तो आईए जानते हैं इन 5 तरह के लाइट पराठे के बारे में

pudina-paratha-punjabi.jpg
Logo_96X96_transparent (1)

पुदीने का पराठा

गर्मियों की अपनी डाइट में आप पुदीने के पराठे को जरूर शामिल करें। पुदीने के पराठे खाने से शरीर में ठंडक बनी रहती है।

istockphoto-1200686060-612x612

प्याज का पराठा

प्याज का पराठा खाने से लू से बचाव करने में मदद मिलती है। इसलिए आप अपनी गर्मियों की डाइट में प्याज का पराठा जरूर शामिल करें।

पनीर का पराठा

गर्मियों में आप पनीर का पराठा बनाकर खा सकते हैं। पनीर का पराठा खाने से आप एनर्जी से भरपूर रहेंगे।

गाजर का पराठा

गाजर का पराठा खाने में हेल्दी होता है। अपनी गर्मियों की डाइट में आप गाजर का पराठा को शामिल कर सकते हैं।

सत्तू का पराठा

गर्मियों में सत्तू का पराठा खाने से शरीर में ठंडक बनी रहती है। गर्मियों की डाइट में आप सत्तू के पराठे को जरूर शामिल करें।