Paneer Recipes: सर्दियों में प्रोटीन से भरपूर पनीर से बनाएं ये 5 स्वादिष्ट सब्जी

By Roshni Jaiswal 

December 6, 2024

सर्दियों में अलग-अलग तरह की चटपटी और स्वादिष्ट सब्जी खाने का मन करता है। अगर आपका भी मन कुछ ऐसा करता है तो आप प्रोटीन से भरपूर पनीर से ये 5 स्वादिष्ट सब्जी बनाकर खा सकते हैं। पनीर की सब्जी खाने में स्वादिष्ट होने के साथ सेहत से भरपूर होती है। साथ ही इस सब्जी को सभी चटकारे लेकर खाएंगे। तो आईए जानते हैं पनीर से बनने वाली में इन 5 सब्जी के बारे में

पनीर दो प्याजा

सर्दियों में आपको सब्जी में कुछ स्पेशल खाने का मन करे तो आप पनीर दो प्याजा बनाकर गरमा गरम रोटी या नान के साथ खा सकते हैं।

पालक पनीर

सर्दियों में आप पालक और पनीर से स्वादिष्ट पालक पनीर की सब्जी बनाकर रोटी के साथ खा सकते हैं। पालक पनीर छोटे से लेकर बड़े तक बड़ी चाव से खाना पसंद करते हैं।

पनीर भुर्जी

सर्दियों में खाना बनाते समय आपको ठंड लगती है तो आप पनीर से तुरंत पनीर भुर्जी तैयार करके रोटी के साथ खा सकते हैं।

पनीर मलाई कोफ्ता

सर्दियों के लंच या डिनर में आपको कुछ क्रीमी और चटपटा खाने का मन करता है तो आप पनीर मलाई कोफ्ता बनाकर खा सकते हैं।

पनीर बटर मसाला

पनीर करी, पनीर मसाला खाकर बोर हो गए हैं तो आप पनीर और बटर से पनीर बटर मसाला तैयार करके रोटी या नान के साथ खा सकते हैं।