By Roshni Jaiswal
November 14, 2024
कल गंगा दशहरा के खास मौके पर आप मीठे में खीर बना सकते हैं और अपने परिवार वालों के साथ इसके स्वाद का आनंद ले सकते है।
कल गंगा दशहरा के खास मौके पर आप पूरी भी बना सकते हैं। त्यौहार के खास मौके पर पूरी बनाना बहुत ही शुभ होता है।
मटर पनीर, कढ़ाई पनीर या पनीर बटर मसाला जैसी पनीर की सब्जी आप कल गंगा दशहरा के खास मौके पर बना सकते हैं।
कल गंगा दशहरा के खास मौके पर आप मालपुआ भी बना सकते हैं और इससे अपने परिवार वालों का मुंह मीठा करवा सकते हैं।
कल गंगा दशहरा के खास मौके पर राइस में कुछ स्पेशल बनाना चाहते हैं तो आप वेज पुलाव बना सकते हैं।