By Roshni Jaiswal
October 25, 2024
इस दिवाली पर आप पालक पनीर बना सकते हैं। स्वादिष्ट पालक पनीर खाकर मेहमान आपकी जमकर तारीफ करेंगे।
इस दिवाली पर आप सादा पूरी की जगह पालक की पूरी बना सकते हैं। पालक की पूरी छोटे से लेकर बड़ों तक को बहुत पसंद आएगी।
इस दिवाली पर आप दाल में आप कुछ स्पेशल बनाने का सोच रहे हैं तो आप दाल पालक बना सकते हैं। दाल पालक खाने में बहुत ही टेस्टी और हेल्दी होता है।
पनीर कोफ्ता, लौकी कोफ्ता खाकर बोर हो गए हैं तो आप इस दिवाली पर पालक कोफ्ता बनाकर खा सकते हैं। पालक कोफ्ता खाते ही आप बाकी सारे कोफ्ते को खाना भूल जाएंगे।
इस दिवाली पर आलू, प्याज, पनीर के पकौड़े के साथ आप पालक का पकोड़ा बना सकते हैं।