Diwali Special Recipe: दिवाली पर पालक से बनाएं ये 5 स्वादिष्ट डिश, खाने वाले तारीफ करते थकेंगे

By Roshni Jaiswal 

October 25, 2024

दिवाली पर आप पकवान में पालक की कुछ स्पेशल और यूनिक डिश बनाने का सोच रहे हैं तो आप पालक से ये 5 स्वादिष्ट डिश बना सकते हैं और घर आए मेहमानों को खिला सकते हैं। इन डिश को खाते ही मेहमान आपकी करते थकेंगे नहीं। तो आईए जानते हैं पालक से बनने वाले इन 5 स्वादिष्ट डिश इसके बारे में

पालक पनीर

इस दिवाली पर आप पालक पनीर बना सकते हैं। स्वादिष्ट पालक पनीर खाकर मेहमान आपकी जमकर तारीफ करेंगे।

पालक की पूरी

इस दिवाली पर आप सादा पूरी की जगह पालक की पूरी बना सकते हैं। पालक की पूरी छोटे से लेकर बड़ों तक को बहुत पसंद आएगी।

दाल पालक

इस दिवाली पर आप दाल में आप कुछ स्पेशल बनाने का सोच रहे हैं तो आप दाल पालक बना सकते हैं। दाल पालक खाने में बहुत ही टेस्टी और हेल्दी होता है।

पालक कोफ्ता

पनीर कोफ्ता, लौकी कोफ्ता खाकर बोर हो गए हैं तो आप इस दिवाली पर पालक कोफ्ता बनाकर खा सकते हैं। पालक कोफ्ता खाते ही आप बाकी सारे कोफ्ते को खाना भूल जाएंगे।

पालक पकौड़ा

इस दिवाली पर आलू, प्याज, पनीर के पकौड़े के साथ आप पालक का पकोड़ा बना सकते हैं।