Winter Foods: सर्दियों में बथुआ से बनाएं ये 5 स्वादिष्ट व्यंजन, स्वाद ऐसा कि बार-बार खाएंगे

By Roshni Jaiswal 

November 20, 2024

सर्दियों में बथुआ खाना बहुत ही फायदेमंद होता है। आप भी सर्दियों में बथुआ से ये 5 स्वादिष्ट व्यंजन बनाकर जरूर चखें। बथुआ से बने ये व्यंजन खाने में इतने स्वादिष्ट लगते हैं कि इसे खाने के बाद आप बार-बार मांग कर खाएंगे। तो आईए जानते हैं बथुआ से बने इन 5 स्वादिष्ट व्यंजनों के बारे में

बथुआ की दाल

सर्दियों में आप बथुआ की दाल बनाकर जरूर ट्राई करें। बथुआ की दाल खाने में बहुत ही हेल्दी और टेस्टी होती है।

बथुआ का पराठा

सर्दियों में आप पालक, मेथी के पराठें की जगह आप बथुआ का पराठा बनाकर जरूर ट्राई करें। बथुआ का पराठा खाने में बहुत ही स्वादिष्ट लगता है।

बथुआ कढ़ी

कढ़ी खाने के शौकीन है तो आप बथुआ की कढ़ी बनाकर जरूर ट्राई करें। बथुआ की कढ़ी खाते ही आप अपनी उंगलियां चाटते रह जाएंगे।

बथुआ रायता

सर्दियों में खीर रायता की जगह आप बथुआ का रायता बनाकर जरूर ट्राई करें। बथुआ का रायता खाने में बहुत ही लाजवाब लगती है।

बथुआ का साग

सर्दियों में पालक, सरसों का साग खाकर बोर हो गए हैं तो आप बथुआ का साग बनाकर जरूर ट्राई करें। बथुआ का साग खाने में बहुत ही हेल्दी और स्वादिष्ट होता है।