By Roshni Jaiswal
August 16, 2024
रक्षाबंधन पर गाजर, मावा और ड्राई फ्रूट्स से गाजर का हलवा तैयार करके अपनी हाथों से इसे खिलाकर अपने भाई को मुंह मीठा करवाएं।
रक्षाबंधन के खास मौके पर आप राजस्थान की फेमस मावा की कचौड़ी को घर पर ही बना सकती हैं। मावा कचौड़ी आपके भाई को बहुत पसंद आएगी।
मावा गुजिया बनाकर इस रक्षाबंधन पर आप अपने प्यारे भाई को खिला सकती हैं। मावा गुजिया का स्वाद चखते ही आपके भाई इसे बार-बार मांगकर खाएंगे।
आप अपने प्यारे भाई के लिए इस प्यार के त्यौहार पर मावा का मालपुआ बना सकती हैं और इसके मिठास से अपने रिश्ते की मिठास और बढ़ा सकती हैं।
रक्षाबंधन पर्व पर आप मावा की बर्फी भी डेजर्ट में बना सकती हैं। मावा की बर्फी खाने में बहुत ही लजीज लगती है।