By Roshni Jaiswal
September 3, 2024
मशरूम से आप स्पाइसी चिल्ली मशरूम बनाकर खा सकते हैं। चिल्ली मशरूम खाते ही आप इसके स्वाद के फैन हो जाएंगे।
मशरूम टिक्का आप घर पर बनाकर आसानी से खा सकते हैं। मशरूम टिक्का खाने में इतना लाजवाब लगते है कि आप होटल जाना भूल जाएंगे।
लंच या डिनर में आप मशरूम मसाला बनाकर रोटी और चावल के साथ खा सकते हैं। मशरूम मसाला खाते ही आप अपनी उंगलियां चाटते रह जाएंगे।
आपको कुछ स्पाइसी और स्पेशल खाने का मन करे तो आप मशरूम 65 बनाकर खा सकते हैं। मशरूम 65 खाते ही आप इसके फैन हो जाएंगे।
गोभी, वेज या पनीर मंचूरियन खाकर बोर हो गए हैं तो आप मशरूम मंचूरियन जरूर ट्राई करें। मशरूम मंचूरियन खाते ही आप बाकी सारी मंचूरियन भूल जाएंगे।