By Roshni Jaiswal
March 15, 2024
मालपुआ के बिना होली अधूरा है। इसलिए होली के दिन ज्यादातर घरों में लंच में स्वादिष्ट मालपुआ जरूर बनाया जाता है।
लंच में होली के दिन ज्यादातर घरों में पनीर की सब्जी जरूर बनती है। पनीर की सब्जी को स्पेशल डिश माना जाता है।
त्यौहार और होली के खास मौके पर हर घर में पूरी जरूर बनाई जाती है। पूरी त्यौहार की खुशी को दोगुनी करती है।
ज्यादातर घरों में लंच में पकोड़े जरूर बनाए जाते हैं। आप भी होली के दिन लंच में पकोड़े बना सकते हैं।
ज्यादातर घरों में होली के दिन लंच में नॉनवेज जरूर बनता है और इसे मेहमानों को भी खिलाते हैं।