istockphoto-996188546-612x612

Holi 2024: होली के दिन लंच में जरूर बनाएं जाते हैं ये 5 लाजवाब डिश

By Roshni Jaiswal

March 15, 2024

Logo_96X96_transparent (1)
South Indian thali dishes served in a variety of traditional plates

होली के दिन हर घर में कई तरह के स्वादिष्ट पकवान बनाया जाते है। लेकिन ज्यादातर घरों में लंच में ये 5 लाजवाब डिश जरूर बनाए जाते हैं। आप भी इस होली पर इन 5 लाजवाब डिश को बना सकते हैं। तो आईए जानते हैं इन 5 लाजवाब के डिश के बारे में

Malpua
Logo_96X96_transparent (1)

मालपुआ

मालपुआ के बिना होली अधूरा है। इसलिए होली के दिन ज्यादातर घरों में लंच में स्वादिष्ट मालपुआ जरूर बनाया जाता है।

Shahi-Paneer-1

पनीर की सब्जी

लंच में होली के दिन ज्यादातर घरों में पनीर की सब्जी जरूर बनती है। पनीर की सब्जी को स्पेशल डिश माना जाता है।

पूरी

त्यौहार और होली के खास मौके पर हर घर में पूरी जरूर बनाई जाती है। पूरी त्यौहार की खुशी को दोगुनी करती है।

PAKODE

पकोड़े

ज्यादातर घरों में लंच में पकोड़े जरूर बनाए जाते हैं। आप भी होली के दिन लंच में पकोड़े बना सकते हैं।

Mutton,Curry,In,Handi,Indian,Style

नॉन वेज

ज्यादातर घरों में होली के दिन लंच में नॉनवेज जरूर बनता है और इसे मेहमानों को भी खिलाते हैं।

neem (1)