By Roshni Jaiswal
December 30, 2024
न्यू ईयर का स्वागत आप चावल की खीर के मिठास के साथ कर सकते हैं। चावल की खीर को किसी भी शुभ काम बनाया जाता है। आप भी अपनी न्यू ईयर की शुरुआत इस खीर के साथ कर सकते हैं।
न्यू ईयर पार्टी में आप पनीर की खीर बना सकते हैं। पनीर की खीर न्यू ईयर पार्टी को और भी खास बना देते हैं। ये खीर खाने में बहुत ही टेस्टी और हेल्दी होते हैं।
न्यू ईयर पार्टी के मीठे में आप लौकी की खीर बना सकते हैं। लौकी की खीर खाने में इतनी स्वादिष्ट होती है कि इसे खाने वाले बार-बार मांग कर खाएंगे।
बादाम की खीर के साथ आप न्यू ईयर पार्टी को और भी खास बना सकते हैं। बादाम की लजीज खीर छोटे से लेकर बड़ों को बहुत पसंद आएगी।
इस न्यू ईयर का स्वागत आप मखाने की स्वादिष्ट खीर के साथ भी कर सकते हैं। मखाने की खीर के मिठास से आप सभी का मुंह मीठा करवा सकते हैं।