New Year 2025: इन 5 तरह के लजीज खीर के साथ न्यू ईयर पार्टी को बनाएं और खास

By Roshni Jaiswal 

December 30, 2024

न्यू ईयर का इंतजार सभी बेसब्री से कर रहे हैं। आप इस न्यू ईयर का स्वागत इन 5 तरह के लजीज खीर के साथ कर सकते हैं। जी हां, क्योंकि किसी भी शुभ काम की शुरुआत खीर के साथ किया जाता है और ये 5 तरह के लजीज खीर न्यू ईयर पार्टी को और भी खास बना देंगे। इस खीर को खाते ही इसे खाने वाले बार-बार मांगकर खाएंगे। तो आईए जानते हैं इन 5 तरह के लजीज खीर के बारे में

चावल की खीर

न्यू ईयर का स्वागत आप चावल की खीर के मिठास के साथ कर सकते हैं। चावल की खीर को किसी भी शुभ काम बनाया जाता है। आप भी अपनी न्यू ईयर की शुरुआत इस खीर के साथ कर सकते हैं।

पनीर की खीर

न्यू ईयर पार्टी में आप पनीर की खीर बना सकते हैं। पनीर की खीर न्यू ईयर पार्टी को और भी खास बना देते हैं। ये खीर खाने में बहुत ही टेस्टी और हेल्दी होते हैं।

लौकी की खीर

न्यू ईयर पार्टी के मीठे में आप लौकी की खीर बना सकते हैं। लौकी की खीर खाने में इतनी स्वादिष्ट होती है कि इसे खाने वाले बार-बार मांग कर खाएंगे।

बादाम की खीर

बादाम की खीर के साथ आप न्यू ईयर पार्टी को और भी खास बना सकते हैं। बादाम की लजीज खीर छोटे से लेकर बड़ों को बहुत पसंद आएगी।

मखाने की खीर

इस न्यू ईयर का स्वागत आप मखाने की स्वादिष्ट खीर के साथ भी कर सकते हैं। मखाने की खीर के मिठास से आप सभी का मुंह मीठा करवा सकते हैं।