Republic Day Snacks: रिपब्लिक डे पर बच्चों के लिए स्नैक्स में बनाएं टेस्टी तिरंगा नूडल्स

By Roshni Jaiswal

January 26, 2024

बच्चे नूडल्स खाना काफी ज्यादा पसंद करते हैं। ऐसे में आज रिपब्लिक डे पर आप बच्चों के लिए स्नैक्स में तिरंगा नूडल्स बना सकते हैं। तिरंगा नूडल्स बच्चों को काफी पसंद आएंगे। तो चलिए जाने तिरंगा नूडल्स बनाने के तरीके

सामाग्री

नूडल्स- 3 कप पानी- आवश्यकता अनुसार मटर- 1 कप (उबली हुई) प्याज- 1 कप (बारीक कटा हुआ) गाजर- 1 कप कटी हुई शिमला मिर्च- 1 कप हरी धनिया और मिर्ची का पेस्ट- 2 या 3 चम्मच काली मिर्च पाउडर- आधा चम्मच तेल

स्टेप 1

सबसे पहले कड़ाही में पानी डालें। फिर नूडल्स और थोड़ा सा तेल और थोड़ा सा नमक डालकर इन्हें अच्छे से उबाल लें।

स्टेप 2

अब 1/2 कप गाजर को कद्दूकस कर लें और थोड़ी सी गाजर को उबाल कर उसका पेस्ट बना लें। गाजर की तरह ½ कप मटर को पानी में उबालकर पीस लें।

स्टेप 3

इसके बाद कड़ाही में तेल गर्म करें और प्याज और शिमला मिर्च को भून लें। फिर इसमें नमक और काली मिर्च को मिलाएं।

स्टेप 4

अब इसमें उबले हुए नूडल्स को डालकर अच्छी तरह मिला लें और एक बर्तन में निकाल कर रख लें।

स्टेप 5

इसके बाद दूसरे कड़ाही में तेल डालें। फिर कद्दूकस और पेस्ट वाली गाजर डालें। फिर थोड़े से नूडल्स डालें और अच्छी तरह मिलाकर अलग प्लेट में निकाल लें।

स्टेप 6

अब फिर से कड़ाही में तेल गर्म करें और उबली हुई और पेस्ट वाली मटर डालें। इसमें बाकी बचे नूडल्स डालें और अच्छी तरह मिलाकर अलग प्लेट में निकाल लें।

स्टेप 7

अब तिंरगा स्टाइल में तीनों नूडल्स को स्लाइड्स पर लगाइए और सॉस के साथ बच्चों को सर्व करें।

Image Credit: YouTube