Shakarpaare: मैदे से बने टेस्टी शक्करपारे एक बार बनाएं और बार बार खाएं

By Shivam Yadav

August 17, 2024

शकरपारे मार्केट में आसानी से मिल जाते हैं लेकिन वो किस तेल से बनते हैं और कितने पुराने हैं आपको इस बारे में नहीं पता होता। शकरपारे आसानी से घर पर बन सकते हैं इसे बनाने में ना ज्यादा समय लगता है और ना ही ज्यादा पैसे खर्च होते हैं। जानिए शकरपारे बनाने की रेसिपी

सामग्री

मैदा            300 ग्राम चीनी             200 ग्राम तिल              2 चम्मच गुनगुना दूध     1 कप घी                 3 चम्मच (पिघला हुआ) तेल               तलने के लिए

स्टेप 1

सबसे पहले चीनी को दूध में घोलकर पिघला ले। अब मैदा को लेकर छन्नी से छान ले उसके साथ ही खाने का सोडा भी छानकर डाल ले। अब उसमें घी का मोयन डाल कर अच्छी तरह से मैदा को हाथ से मल ले।

स्टेप 2

अब मैदा में चीनी मिला हुआ दूध डालकर मैदे का गूंथकर फिर कपडे से ढककर 10 मिनट के लिए रख दे।

स्टेप 3

अब उसे बेल कर अपनी पसंद के अनुसार छोटे या बडे साइज के मैदा के शक्कर पारे काट करें रख ले।

स्टेप 4

अब कढाई में तेल या घी डालकर उसे अच्छी तरह गरम करने के लिए रखे गरम होने पर ऑच कम करके शक्कर पारे अच्छी तरह से गोल्डन ब्राऊन होने तल कर निकाल ले, बस शक्कर पारे बनकर तैयार है।