Republic Day Recipe: रिपब्लिक डे के मौके पर नाश्ते में बनाएं टेस्टी मटर कबाब

By Roshni Jaiswal

January 26, 2024

आप नाश्ते में हरे मटर से टेस्टी कबाब बनाकर रिपब्लिक डे का जश्न मना सकते हैं। ये खाने में बहुत टेस्टी होता है और सबको पसंद भी आएगा। तो आइए जानते हैं कि घर में कैसे आसान तरीके से टेस्टी मटर कबाब बना सकते हैं।

सामग्री

500 ग्राम पालक (हल्की उबली हुई) 500 ग्राम मटर (उबली हुई) 2 ब्रेड स्लाइस (कसा हुआ) 3 हरी मिर्च (कटी हुई) 1 बड़ा चम्मच अदरक (कटा हुआ) 1/4 छोटा चम्मच काली मिर्च पाउडर स्वादानुसार नमक बेसन तेल

स्टेप 1

सबसे पहले मटर, पालक, अदरक, हरी मिर्च और ब्रेड को ब्लेंडर में डालकर पीस लें।

स्टेप 2

अब मिश्रण में नमक और काली मिर्च मिला लें। फिर अपनी हथेली में तेल लगाएं और मिश्रण को हथेली में लेकर कबाब शेप दें और ऊपर से बेसन छिड़कें।

स्टेप 3

अब एक कढ़ाई में थोड़ा सा तेल गर्म करें और कबाब को दोनों तरफ से सुनहरा होने तक सेकें या फिर डीप फ्राई कर लें।

स्टेप 4

अब तैयार है आपका टेस्टी मटर कबाब। इसे आप प्याज के छल्लों से सजाकर मनपसंद चटनी या सॉस के साथ सर्व करें।