Tomato,Chutney,,A,Sweet,Dish,Of,Tomatoes.

Winter Recipe: सर्दियों में इस आसान रेसिपी से बनाएं टमाटर की मीठी चटनी

By Roshni Jaiswal

February 6, 2024

Logo_96X96_transparent (1)
tomato chutney

सर्दियों में टमाटर की मीठी चटनी के साथ पराठें खाने का अपना अलग ही मजा होता है। टमाटर की चटनी खाने में बहुत टेस्टी होती है। इससे आप पराठे, रोटी, चावल आदि के साथ खा सकते हैं। तो चलिए आज हम आपको बताते हैं टमाटर की चटनी कैसे बनाएं

Image Credit: Adobe stock

red-hot-chilli-sauce-tomato-ketchup-chilli-sauce-puree-with-chili-pepper-vegetables-tomatoes-garlic-black-stone-surface-top-view

सामग्री

500ग्राम टमाटर 200ग्राम चीनी या गुड 1 टीस्पून पंचफोरन 2 सूखा लाल मिर्च 1/4 टीस्पून नमक 1 बड़ा चम्मच तेल 20ग्राम सूखा नारियल (बारीक कटा हुआ) 20ग्राम छोहड़ा (बारीक कटा हुआ) 20ग्राम किशमिश

istockphoto-478955360-612x612

स्टेप 1

सबसे पहले टमाटर को काट लें और इसे पीस लें। फिर एक कड़ाही को गैस पर रखें और उसमें तेल डालें।

Shot of red chillies scattered all over.

स्टेप 2

जब तेल गर्म हो जाए तो उसमें पंचफोरन और सूखा लाल मिर्च डालें।

Tomato-Puree6_800x

स्टेप 3

अब इसमें टमाटर का पेस्ट डालकर गाढ़ा होने पकाएं। जब गाढ़ा हो जाए तो इसमें चीनी, नमक, नारियल, छोहडा और किशमिश डालें।

tomato chutney 1

स्टेप 4

इसके बाद इन्हें अच्छे से मिक्स करें और पकाएं। जब चटनी गाढ़ा हो जाए तो समझ जाएं कि आपकी चटनी तैयार है।

Image Credit: iStock

tomato

स्टेप 5

अब गैस बंद कर दें। तैयार है आपकी टमाटर की मीठी चटनी। पराठें या रोटी के साथ इसका आनंद लें।

Image Credit: iStock

neem (1)