Gud Imli ki Chutney: घर पर बनाएं बाजार जैसी गुड़-इमली की खट्टी मीठी चटनी

By Roshni Jaiswal

September 29, 2024

क्या आपको भी गुड़-इमली की खट्टी मीठी चटनी खाने का मन कर रहा है? अगर हां, तो आप कभी भी इस स्पेशल रेसिपी से घर पर ही बाजार जैसी गुड़-इमली की खट्टी मीठी चटनी बनाकर खा सकते हैं। तो आईए जानते हैं गुड़-इमली की मीठी चटनी बनाने की स्पेशल रेसिपी

सामग्री

1 कप इमली का गूदा 2 कप गुड़ 1 टीस्पून सौंफ 2 टी स्पून लाल मिर्च पाउडर 2 टीस्पून चीनी स्वादानुसार नमक

स्टेप 1

सबसे पहले एक कटोरा में पानी लें। फिर उसमें इमली का गूदा डालकर अच्छी तरह से भिगो लें।

स्टेप 2

जब इमली का गुदा अच्छी तरह से फूल जाए तो फिर इस गूदे को पानी में अच्छी तरह से मसल लें। इसके बाद एक और कटोरा में पानी डालकर गुड़ को गला लें।

स्टेप 3

अब मीडियम आंच गैस पर एक कढ़ाई को गर्म करें। जब कढ़ाई अच्छी तरह से गर्म हो जाए तो उसमें इमली का मसला गूदा डालकर अच्छी तरह से पका लें।

स्टेप 4

जब इमली का गूदा पक जाए तो उसमें भींगा हुआ गुड़ डालकर अच्छी तरह मिला लें। फिर इसमें चीनी, लाल मिर्च पाउडर और स्वादानुसार नमक डालकर इसे अच्छी तरह पका लें।

स्टेप 5

जब चटनी में दो-तीन बार उबाल आने लगे तो इसमें सौंफ डालकर मिला लें। फिर 2 मिनट तक चटनी को और पकाने के बाद गैस बंद कर दें।

स्टेप 6

अब आपकी बाजार जैसी गुड़-इमली की खट्टी मीठी चटनी बनाकर तैयार है। इसे दही वड़ा, टिक्की या पापड़ी चाट के साथ खा सकते हैं।