Adrak Wali Chai: सर्दियों में इस देसी तरीके से बनाएं कड़क अदरक वाली चाय

By Roshni Jaiswal 

November 19, 2024

आप भी चाय पीने के शौकीन है तो सर्दियों  में इस देसी तरीके से कड़क अदरक वाली चाय बनाकर पी सकते हैं। सर्दियों के मौसम में कड़क अदरक वाली चाय पीने से शरीर को अंदर से गर्माहट मिलती है। साथ ही सर्दी जुकाम से भी राहत मिलती है। तो आईए जानते हैं कड़क अदरक वाली चाय बनाने की देसी रेसिपी

सामग्री

2 कप दूध ½ कप पानी 1 इंच अदरक (कूटकर या कद्दूकस किया हुआ) 2 टी स्पून चीनी या स्वादानुसार 1 टेबलस्पून चायपत्ती

स्टेप 1

सबसे पहले एक पैन में ½ कप पानी डालकर गर्म करें। जब पानी में उबाल आने लगे तो उसमें दूध डालें।

स्टेप 2

इसके बाद जब दूध में एक उबाल आए तब उसमें कुटा हुआ अदरक, चीनी और चायपत्ती डालकर चाय को अच्छी तरह से पकाएं।

स्टेप 3

जब चाय से पकाने की खुशबू आने लगे या चाय पक जाए तब गैस को बंद कर दें और कप में अदरक वाली चाय को चाय छननी की मदद से छान लें।

स्टेप 4

अब आपकी कड़क अदरक वाली चाय बनकर तैयार है। सर्दियों के मौसम में गरमा गरम पकोड़े के साथ इसके स्वाद का मजा लें।