Chutney Recipe: 5 मिनट के अंदर देसी तरीके से बनाएं हरी मिर्च और लहसुन की चटपटी चटनी

By Roshni Jaiswal 

October 10, 2024

अगर आप भी फीके खाने का स्वाद बढ़ाना हैं तो आप इस देसी तरीके से 5 मिनट के अंदर हरी मिर्च और लहसुन की चटपटी चटनी बनाकर खाने के साथ खा सकते हैं। ये चटपटी चटनी फीके खाने के स्वाद को बढ़ा देती है। तो आईए जानते हैं हरी मिर्च और लहसुन की चटपटी चटनी बनाने की देसी रेसिपी

सामग्री

15 हरी मिर्च 12 लसहून 1/2 टीस्पून हल्दी पाउडर 1/2 टीस्पून जीरा 1 टेबलस्पून सरसों का तेल स्वादानुसार नमक

स्टेप 1

सबसे पहले एक मिक्सर जार में हरी मिर्च और लहसुन को दरदरा पीस लें। फिर जार में से इसे निकालकर एक कटोरी में रख दें।

स्टेप 2

अब एक कढ़ाई में तेल डालकर गर्म करें। जब तेल अच्छी तरह से गर्म हो जाए तो उसमें जीरा और हल्दी डालें। फिर उसमें पीसी हुई हरी मिर्च और लहसुन को डाल दें।

स्टेप 3

अब इस मिश्रण को अच्छी तरह मिला लें और इसे एक प्लेट से ढक्कर 10 मिनट धीमी आंच पर पकने के लिए छोड़ दें।

स्टेप 4

10 मिनट के बाद प्लेट हटाकर चटनी को चलाएं, जब चटनी तेल छोड़ने लगे तो गैस बंद कर दें। अब आपका हरी मिर्च और लहसुन की चटपटी चटनी बनाकर तैयार है। इसे खाने या स्नैक्स के साथ सर्व करें।