lauki chilla

Sooji Besan Cheela: सिर्फ 10 मिनट में बनाएं सूजी बेसन का चीला, इसके आगे बाकी चीले है फेल

By Roshni Jaiswal 

February 6, 2025

Logo_96X96_transparent (1)
Mung-Dal-Chilla_-2

चीला तो आपने कई तरह के खाया होगा लेकिन इस बार सिर्फ 10 मिनट में सूजी बेसन का चीला बनाकर जरूर ट्राई करें। सूजी बेसन से बना यह चीला खाने में बहुत ही ज्यादा स्वादिष्ट लगता है। जी हां, इस चीला के आगे बाकी चीले फेल है। तो आईए जानते हैं सिर्फ 10 मिनट में सूजी बेसन का चीला की इस आसान रेसिपी के बारे में

hhh

सामग्री

1 कप सूजी 1 कप बेसन 1 कप दही 2 प्याज (बारीक कटी हुई) 6 हरी मिर्च (बारीक कटी हुई) 2 टमाटर (बारीक कटा हुआ) 2 टेबलस्पून हरी धनिया पत्ती (बारीक कटी हुई) 1/4 टीस्पून हल्दी पाउडर स्वादानुसार नमक तलने के लिए तेल

istockphoto-998284828-612x612

स्टेप 1

सबसे पहले एक बड़े कटोरे में सूजी, बेसन और दही डालकर सभी को अच्छी तरह से मिला लें।

chilla 5

स्टेप 2

अब इस मिश्रण में प्याज, हरी मिर्च, टमाटर, हरी धनिया पत्ती, हल्दी पाउडर और स्वादानुसार नमक डालकर सभी को अच्छी तरह से मिला लें।

besan-chilla

स्टेप 3

इसके बाद चीले के मिश्रण में जरूरत अनुसार पानी डालकर इसका एक बैटर तैयार कर लें। ध्यान रहे बैटर ज्यादा पतला न हो। फिर इस तैयार बैटर को 15 मिनट के लिए ढककर रख दें।

besan-chilla-step-13-4-187962 (1)

स्टेप 4

अब गैस पर एक तवा या पैन गर्म करें। तवा अच्छे से गर्म हो जाए तो उस पर थोड़ा सा तेल डालकर चारों ओर फैला लें। फिर एक कलछी की मदद से चीले के बैटर को तवा के ऊपर डालकर गोलाकार फैला लें।

Besan-Chilla

स्टेप 5

जब चीला एक तरफ से पक जाए तो उसके ऊपर थोड़ा सा तेल लगाएं और फिर इसे पलट कर दोनों तरफ से क्रिस्पी होने तक सेंक लें। अब आपका सूजी बेसन का चीला बनकर तैयार है। इसे सॉस या चटनी के साथ सर्व करें।

neem (1)