Mahashivratri 2024: इस महाशिवरात्रि पर बनाएं साबूदाने की खीर, आसान है रेसिपी

By Roshni Jaiswal

March 7, 2024

साबूदाना खाने में बहुत ही हेल्दी होता है। ऐसे में आप इस महाशिवरात्रि पर साबूदाने की खीर बनाकर व्रत में खा सकते हैं। यह खीर पौष्टिक और हेल्दी होती है, जो व्रत में खाना फायदेमंद होती है। तो आप भी इस आसान विधि से व्रत में बनाएं ये हेल्दी खीर

सामग्री

100ग्राम- छोटे साबूदाने (एक से दो घंटे तक पानी में भीगी हुई) 500ग्राम- दूध 100ग्राम- चीनी 10ग्राम- किशमिश 20ग्राम- बादाम और काजू (बारीक कटा हुआ) 1 इलायची (कूटकर)

स्टेप 1

सबसे पहले एक पैन को गैस पर रखकर गर्म करें। फिर उसमें दूध डालें और उसे तेज आंच पर दूध में उबाल आने तक पकाएं।

स्टेप 2

अब पानी में से भीगे हुए साबूदाने निकालकर दूध में डालें और इसे लगातार चलते रहें। ऐसे साबूदाने  चिपकेंगे नहीं।

स्टेप 3

जब साबूदाने गल जाएं तब उसमें चीनी और इलायची डालें और इसे अच्छे से मिलाएं। फिर इसमें सारे ड्राई फ्रूट्स डालकर अच्छे से मिलाएं।

स्टेप 4

अब गैस को बंद कर दें। आपका साबूदाने की खीर बनकर तैयार है। इसे आप व्रत में खा सकते हैं।