ब्रेकफास्ट में झटपट बनाएं रेस्टोरेंट स्टाइल स्पाइसी पनीर भुर्जी

By Roshni Jaiswal

February 23, 2024

अक्सर ज्यादातर लोगों को सुबह का ब्रेकफास्ट बनाने के लिए कम समय मिलता है। ऐसे में आप इन रेसिपी से रेस्टोरेंट स्टाइल में स्पाइसी पनीर भुर्जी बनाकर पराठे या रोटी के साथ ब्रेकफास्ट में खा सकते हैं। तो चलिए हम आपको बताते हैं पनीर भुर्जी कैसे बनाते हैं

सामग्री

2 कप पनीर (मसला हुआ) 1 कप प्याज (बारीक कटा हुआ) 1 कप टमाटर (बारीक कटा हुआ) 2 टी-स्पून हरी मिर्च (बारीक कटी हुई) 2 टेबल-स्पून हरी धनिया (बारीक कटी हुई) 1 टी-स्पून जीरा 1 टी-स्पून हल्दी 1 टी-स्पून लाल मिर्च का पाउडर 1 टी-स्पून पाव भाजी मसाला स्वादानुसार नमक जरूरत अनुसार तेल

स्टेप 1

सबसे पहले एक पैन में तेल गर्म करें। फिर इसमें जीरा और हरी मिर्च डालें। जीरा चटखने लगे तो इसमें प्याज डालकर गोल्डन ब्राउन होने तक भूनें।

स्टेप 2

अब इसमें टमाटर डालें और इसे अच्छे से मिला लें। टमाटर पक जाने पर इसमें नमक, पाव भाजी मसाला, हल्दी, लाल मिर्च पाउडर और 2 चम्मच पानी डालें।

स्टेप 3

फिर इन मसालों को अच्छे से मिला लें और इन्हें गोल्डन ब्राउन होने तक भून लें। अब इसमें पनीर और धनिया पत्ती डालकर इन्हें अच्छे से मिलाएं।

स्टेप 4

2-4 मिनट होने के बाद इसमें 2 टेबल स्पून पानी डालें और मध्यम आंच में 4 से 5 मिनट के लिए इन्हें चलाते हुए पकाइए और फिर आंच बंद कर दें।

स्टेप 5

अब तैयार है आपका रेस्टोरेंट स्टाइल स्पाइसी पनीर भुर्जी। इस गरमा गरम पनीर भुर्जी को आप पराठे या रोटी के साथ सर्व करें।