By Shivam Yadav
May 27, 2024
पनीर 250 ग्राम प्याज 3 टमाटर 2 लाल मिर्च पाउडर 1 टी स्पून हल्दी पाउडर 1 टी स्पून पनीर मसाला 1 टी स्पून अदरक लहसुन पेस्ट 1 टेबल स्पून इलायची 2 जीरा 1 टी स्पून
प्याज और टमाटर दोनो को काटकर पीस लें| अब पैन में तेल गर्म करें और उसमे जीरा और इलायची पीस कर डालें और फिर उसमे प्याज़ लहसुन अदरक का पेस्ट डालें।
प्याज जब भून जाएं तो फिर उसमे टमाटर मिक्स करें, अब उसमे नमक लाल मिर्च, धनिया पाउडर और पनीर मसाला डालें।
अब उसमें प्याज़ के डाइस काट कर डालें, फ़िर उसको पकने दें जब ऑयल आ जाएं सब्जी में तो पनीर तैयार |
उसको गार्निश करें और आपका पनीर दो प्याजा सर्व करने के लिए तैयार है।