Crispy Corn Recipe: घर पर बनाएं रेस्टोरेंट स्टाइल क्रिस्पी कॉर्न

By Roshni Jaiswal

January 27, 2024

सर्दियों के मौसम में अक्सर चटपटा खाने का मन करता है। ऐसे में आप घर पर रेस्टोरेंट स्टाइल क्रिस्पी कॉर्न बना सकते हैं। ये खाने में बहुत ही चटपटा और टेस्टी होते है। जानें रेस्टोरेंट स्टाइल क्रिस्पी कॉर्न की रेसिपी

Image Credit: Puvi

सामग्री

4 कप ताजे या फ्रोजन स्वीट कॉर्न 1/2 कप कॉर्न फ्लॉर 4 बड़े चम्मच चावल का आटा 1 चम्मच  लाल मिर्च पाउडर 1 चम्मच काली मिर्च पाउडर 2 छोटा चम्मच अमचूर पाउडर स्वादानुसार नमक 2 बड़ा चम्मच नींबू का रस रिफाइंड ऑयल

स्टेप 1

सबसे पहले फ्रोजन कॉर्न के बर्फ पिघलने दें। फिर एक पैन में पानी उबलने के लिए रखें और इसमें कॉर्न डाल दें।

स्टेप 2

अब 5 मिनट तक पानी में कॉर्न को उबलने दें और फिर इन्हें निकालकर छलनी से अलग कर लें।

Image Credit: YouTube

स्टेप 3

अब एक कटोरे में चावल का आटा, कॉर्न फ्लॉर, थोड़ा सा नमक, काली मिर्च पाउडर डालें और सभी को अच्छे से मिक्स करें।

स्टेप 4

इस मिश्रण में कॉर्न को डालकर अच्छे से मिक्स कर लें। फिर मध्यम आंच पर एक कड़ाही में तेल गर्म करें और कोटेड कॉर्न को क्रिस्पी और सुनहरा होने तक फ्राई करें।

Image Credit: Tarla Dalal

स्टेप 5

अब एक कटोरे में क्रिस्पी कॉर्न को निकालें और ऊपर से अमचूर, नमक, लाल मिर्च पाउडर और नींबू का रस  डालकर मिक्स करें। तैयार है आपकी क्रिस्पी कॉर्न।

Image Credit: Tarla Dalal