Chicken Pakora Recipe: घर पर बनाएं रेस्टोरेंट स्टाइल क्रिस्पी चिकन पकोड़ा

By Roshni Jaiswal

January 30, 2024

चिकन पकोड़ा का नाम सुनते ही लोगों के मुंह में पानी आ जाता है। लेकिन आज हम आपको घर पर ही रेस्टोरेंट स्टाइल क्रिस्पी चिकन पकोड़ा बनाने की रेसिपी बताएंगे। तो चलिए जानते हैं चिकन पकोड़ा कैसे बनाते हैं

सामग्री

500g- चिकन (छोटे टुकड़ा) 2 - अंडा 2 चम्मच - बेसन 2 चम्मच - मक्के का आटा 2 चम्मच - मैदा 2 चम्मच - लहसुन अदरक का पेस्ट 1 चम्मच - लाल मिर्च पाउडर 1 चम्मच - जीरा पाउडर 1 चम्मच - धनिया पाउडर 1/2 चम्मच - हल्दी 1 चम्मच - विनेगर स्वादानुसार नमक तेल

स्टेप 1

सबसे पहले चिकन को अच्छी तरह से धोकर एक कटोरे में रख दें।

स्टेप 2

अब चिकन में अंडा, मैदा, बेसन, मक्के का आटा, लहसुन अदरक का पेस्ट, हल्दी, लाल मिर्च पाउडर, धनिया पाउडर, विनेगर और स्वादानुसार नमक डालकर अच्छी तरह मिला लें।

स्टेप 3

फिर जरूरत के अनुसार थोड़ा सा पानी डालकर अच्छी तरह से मिला लें और चिकन को 20 मिनट के लिए मैरीनेट होने दें।

स्टेप 4

अब पैन में तेल गर्म करें और इसमें मैरिनेट किए हुए चिकन को डालकर क्रिस्पी और डीप फ्राई कर लें।

स्टेप 5

तैयार है आपका रेस्टोरेंट स्टाइल गरमा गर्म क्रिस्पी चिकन पकोड़ा। इसे आप सॉस या चटनी के साथ सर्व कर सकते हैं।