Breakfast Special: सुबह के नाश्ते में बनाएँ पूरन पोली इस आसान विधि से

By Anushka Yadav

Dec 10, 2023

Image Credit: Shweta in the Kitchen

पूरन पोली एक तरह की भरवाँ रोटी हाइ जहाँ पूरन का अर्थ है भरावन सामग्री और पोली का अर्थ है बाहर का खोल यानि रोटी. ये दक्षिणी भारत और महाराष्ट्र की प्रसिद्ध डिश है. आईए जानते हैं इसे बनाने की विधि-

Image Credit: Zanzaneet Kitchen

आवश्यक सामग्री

1 कप चना दाल 1 चम्मच सौंफ पाउडर 1 चम्मच सोंठ पाउडर ½ चम्मच हरी इलायची पाउडर ¼ चम्मच जायफल पाउडर 1 कप कसा हुआ गुड़ 1.5 कप साबुत गेहूं का आटा ½ कप मैदा  नमक  हल्दी पाउडर आवश्यकतानुसार तेल या घी

Image Credit: Nutty Yogi

स्टेप 1 

चना डाल को अच्छे से धोइए और 30 मिनट के लिए भिगो लीजिए. इसके बाद 6-7 सीटी लगा कर प्रेशर कुक कर लीजिए और छन कर रख लीजिए.

Image Credit: HerZindagi

स्टेप 2

एक कड़ाही में तेल गर्म करें और उसमें सौंफ पाउडर, जायफल पाउडर और सौंठ डालें. कुछ सेकंड तक भून लें.

Image Credit: istock photo

स्टेप 3

इसके बाद कड़ाही में चना दाल और गुड़ का पाउडर मिलाएँ. कुछ मिनटों तक चलाएँ जब तक ये अच्छे से मिल कर सूख न जाये. अच्छे से मैश कर लें.

Image Credit: foodviva.com

स्टेप 4

एक कटोरे में गेहूं का आटा, मैदा और नमक डाल कर आटा गूँथ लें. 15-20 मिनट के लिए ढक कर रख दें.

Image Credit: Cookistry

स्टेप 5

गैस पर एक तवा गर्म होने रखें. तब तक आटे की लोईया पोली  बना कर और पूरन सामग्री भर कर इसे बेल लें. तवा गर्म होने पर घी या तेल डाल कर सेंक लें. गर्मा गर्म सर्व करें. 

Image Credit: Swasthi's Recipe