Mooli Paratha: इस तरह बनाइए पंजाबी स्टाइल से बने मूली पराठा, पेट के डाइजेशन को रखे फिट

By Shivam Yadav

December 14, 2024

मूली पराठा एक प्रसिद्ध नॉर्थ इंडियन डिश है, जिसे इस सर्दी के मौसम में काफी पसंद किया जाता है। यह पराठा खासतौर पर पंजाब, हरियाणा, और उत्तर प्रदेश में लोकप्रिय है। मूली की ताजगी और मसालों के मिश्रण से तैयार होने वाला यह पराठा न केवल स्वादिष्ट होता है, बल्कि सेहत के लिए भी फायदेमंद है।

सामग्री

2 कप               आटा 1 कप               मूली (कद्दूकस की) 1 टी स्पून          अजवाइन 1/2 टी स्पून       हरी मिर्च (बारीक कटी) 1/2 टी स्पून       हल्दी 1/2 टी स्पून       जीरा स्वादानुसार        नमक 1 टेबल स्पून       तेल

स्टेप 1

मूली को अच्छी तरह धोकर छील लें और फिर कद्दूकस कर लें, कद्दूकस की हुई मूली को अच्छे से निचोड़कर उसका पानी निकाल लें ताकि पराठा गीला न हो।

स्टेप 2

एक बड़े बर्तन में आटा, नमक, अजवाइन, हल्दी और जीरा डालकर मिला लें। फिर धीरे-धीरे पानी डालकर मुलायम आटा गूंध लें। आटे को थोड़ी देर के लिए ढककर रख दें। निचोड़ी हुई मूली में हरी मिर्च, नमक, और जीरा डालकर अच्छे से मिला लें।

स्टेप 3

अब गूंधे हुए आटे की छोटी-छोटी लोइयां बना लें। एक लोई लेकर बेलन से थोड़ा सा आटा लगाकर उसे बेल लें। अब इस पराठे के बीच में मूली का मिश्रण रखें और उसे चारों ओर से मोड़कर फिर से बेल लें।

स्टेप 4

तवा गरम करें और उस पर थोड़ा सा घी या तेल लगाकर पराठा सेकें। गर्मा-गर्म मूली पराठा तैयार है।