आलू और मटर से ऐसे बनाइये बर्गर के लिए बेहतरीन टिक्की

By Anushka Yadav

Dec 05, 2023

Image Credit: Art of APalate

आलू टिक्की बर्गर खाना किसे नहीं पसंद. लेकिन घर में परफेक्ट स्वाद वाला आलूटिक्की बनाना एक टेढ़ी खीर है. लेकिन यह इतना मुश्किल भी नहीं. आईए जानते हैं आलू और हरी मटर से कैसे बनाएँ बर्गर के लिए बढ़िया टिक्की- 

Image Credit: Chef Kunal Kapur

आवश्यक सामग्री

2-3 आलू उबले हुए 1/2 कप उबले मटर के दाने 1 चम्मच हल्दी पाउडर 1 चम्मच लाल मिर्च पाउडर 1/2 छोटा चम्मच काला नमक 1 छोटा चम्मच नमक 1 हरी मिर्च बारीक कटी हुई 1/2 छोटा चम्मच कसा हुआ अदरक ब्रेड के 1-2 स्लाइस 

Image Credit: Pixabay

स्टेप 1 

उबले आलू और मटर को अच्छे से मैश कर लें. इसमें ब्रेड और सभी मसालों को भी मैश करें.

Image Credit: Alphafoodie

स्टेप 2

सभी चीज़ों को अच्छे से मिलाने के बाद इसे आटे की तरह गूँथ लें. फिर इसकी गोलाकार टिक्कियाँ बनाएँ.

Image Credit: The Petite Cook

स्टेप 3

सभी टिक्कियों को फ्रिज में रख दें. 10 मिनट बाद बाहर निकाल लें. एक तवा गर्म होने रख दें.

Image Credit: Unsplash

स्टेप 4

तवा गर्म होने पर इस पर चिकनई लगाएँ. इस पर टिक्कियों को सेंकें. बर्गर बनाने के लिए टिक्कियाँ तैयार हैं.

Image Credit: Foodie Trail