Diwali Special Recipe: दिवाली के खास मौके पर बनाएं पालक पूरी, खाने वाले पूछेंगे इसकी रेसिपी

By Roshni Jaiswal 

October 24, 2024

दिवाली पर कई तरह के स्वादिष्ट पकवान बनाए जाते हैं। ऐसे में, आप भी इस दिवाली के खास मौके पर इस आसान रेसिपी से पालक पूरी बना सकते हैं। यकीन मानिए ये पालक पूरी खाने में इतना स्वादिष्ट लगेगी कि इसे खाने वाले आपसे इसकी रेसिपी जरूर पूछेंगे। तो आईए जानते हैं पालक पूरी बनाने की आसान रेसिपी

सामग्री

3 कप आटा 3 कप पालक 1 टीस्पून जीरा 3 टीस्पून तेल या घी स्वादानुसार नमक तलने के लिए तेल

स्टेप 1

सबसे पहले पालक को उबाल लें। जब पालक उबल जाए तो इसे ठंडा कर लें। इसके बाद एक मिक्सर जार में उबला पालक और हरी मिर्च को डालकर अच्छी तरह से महीन पीस लें।

स्टेप 2

अब एक बर्तन में आटा लें। फिर उसमें पालक का पेस्ट, जीरा, तेल या घी और स्वादानुसार नमक डालकर सभी को अच्छी तरह मिला लें।

स्टेप 3

इसके बाद आटा में थोड़ा-थोड़ा पानी डालकर टाइट गूंथ लें और इसे 10-15 मिनट के लिए ढककर रख दें।

स्टेप 4

अब इस आटे की छोटी-छोटी लोइयां बनाकर इसे पूरी की आकार में गोल बेल लें। इसके बाद एक कढ़ाई में तेल गर्म करें। जब तेल अच्छी तरह से गर्म हो जाए तो उसमें पूरियां डालें।

स्टेप 5

अब पूरियां को दोनों तरफ से पलटकर अच्छी तरह से तल लें। जब पूरी हल्का ब्राउन हो जाए तो इसे एक प्लेट में निकाल लें। अब आपका पालक पूरी बनकर तैयार है। इसे सब्जी, दही, रायता के साथ सर्व करें।