Apple Jam : घर पर ही बनाएं मार्केट जैसा परफेक्ट एप्पल जैम

By Shivam Yadav

August 15, 2024

हर किसी को घर का बना जैम जरूर पसंद होगा। इसे ब्रेड पर लगाकर आराम से खाया जा सकता है। आज हम आपको घर पर सेब से बने जैम की रेसिपी बताने जा रहे हैं। इसे बनाना काफी आसान है और बच्चों को भी घर पर बना यह स्वादिष्ट खूब पसंद आएगा।

सामग्री

1 किलो                      सेब 1 किलो                      चीनी 2 टेबल स्पून                नींबू का रस 1 टेबल स्पून                दालचीनी पाउडर

स्टेप 1

सबसे पहले सेबों को कांच के कंटेनर में पानी से भरकर पूरी रात के लिए रख दें। इसके बाद एक भारी तली वाले पैन में इन्हें पलट ले और तब तक पकाएं जब तक की यह पूरी तरह पककर नरम न हो जाएं।

स्टेप 2

अब सेबो को छलनी से छान लें और पीस ले और फिर दोबारा छान लें। इसे वापस से गैस पर रखें और दोबारा उबालकर पकने दें, लगातार चलाते रहे ताकि यह जले नहीं।

स्टेप 3

जब यह थोड़ा पतला होने लगे तो इसमें चीनी, नींबू का रस और दालचीनी डालें, आंच को धीमा कर दें और लगातार चलाते रहे जब तक चीनी पूरी तरह घुल न जाए।

स्टेप 4

जब चीनी घुल जाए, इसे एक उबाल आने तक पकाएं।  जब एक ठंडी सतह पर बूंद जम जाए तो समझिए जैम बनकर तैयार है। इस जैम को एयरटाइट जार में बंद करके रखें।