By Roshni Jaiswal
March 7, 2025
2 कप मैदा 250 ग्राम मावा 3 टेबलस्पून देसी घी 2 कप चीनी 1/2 कप चीनी पाउडर 15 बादाम (बारीक कटे हुए) 15 काजू (बारीक कटे हुए) 1 टेबलस्पून पिस्ता (बारीक कटे हुए) 2 टेबलस्पून किशमिश 1 टीस्पून इलायची पाउडर तलने के लिए रिफाइंड तेल या घी
सबसे पहले गैस पर एक कढ़ाई में मावा को डालकर हल्का गोल्डन ब्राउन होने तक भूनकर एक प्लेट में निकालकर ठंडा कर लें।
मावा ठंडा हो जाए तो इसमें चीनी का पाउडर, काजू, पिस्ता, बादाम, किशमिश और इलायची पाउडर डालकर अच्छी तरह से मिला लें।
अब एक बड़े बर्तन में मैदा डालें। फिर इसमें 3 टेबलस्पून देसी घी डालकर अच्छी तरह मिला लें। फिर इसमें गुनगुने पानी डालकर नरम आटा गूंथ लें और इस गूंथें हुए आटे को एक सूती कपड़े से ढककर 20 मिनट तक अलग रख दें।
20 मिनट के बाद गूंथें आटे की छोटी-छोटी लोई बना लें। फिर इस लोई को पूरी की आकार में गोल और पतला बेल लें। अब गुजिया के सांचे में पूरी को रखे और इसके बीच में तैयार मावा की भरावन को एक चम्मच भरकर सांचे को बंद कर दें।
इसके बाद मध्यम आंच गैस पर एक पैन में चीनी और 2 कप पानी डालकर पकाते हुए चाशनी बना लें। जब चाशनी एक तार की बन जाए तो गैस को बंद कर दें। आप चाशनी को उंगली में चिपकाकर चेक कर सकते हैं।
अब मध्यम आंच गैस पर एक कढ़ाई में घी डालकर गर्म करें। जब घी अच्छी तरह से गर्म हो जाए तो तैयार गुजिया को घी में डालकर क्रिस्पी और सुनहरा भूरा होने तक फ्राई कर लें।
जब गुजिया सुनहरा भूरा फ्राई हो जाए तो इसे निकालकर तैयार चाशनी में डुबो दें। अब आपका बाजार जैसी चाशनी वाली गुजिया बनकर तैयार है। इसे होली पर घर आए मेहमानों को सर्व करें।