Aata Maal-Pua :- भंडारे में बनने वाले मालपुआ को इस आसान विधि से घर में ही बनाएं

By Shivam Yadav

May 24, 2024

मालपुआ यूपी के ब्रज क्षेत्र की सबसे टेस्टी डिश है, इसको अधिकतर भंडारे में बनाया जाता है। ये स्वाद में मीठे होते है, इन्हे सब्जी के साथ खाया जाता है। तो आइए जानते है मालपुआ को घर में बनाने की विधि के बारे में

सामग्री

गेहूं का आटा              2 कप चीनी                        ¾ कप रिफाइंड तेल               1 कटोरी देशी घी                     1 चम्मच गर्म पानी                    1 कप सौंप                         1 चम्मच इलाइची पाउडर           ½ चम्मच लाल रंग                     ¼ चम्मच (खाने में डालने वाला)

स्टेप 1

एक बड़ी कटोरी में गर्म पानी लेंगे और उसमे चीनी डालकर उसको अच्छे से घोल लेंगे।

स्टेप 2

चीनी के अच्छे से घुलने के बाद उसमे हम गेहूं का आटा डालकर उसे अच्छे से मिला लेंगे ताकि आटे के घोल में कोई गांठ न रह जाए।

स्टेप 3

अब इसमें सौंप और घी डालकर अच्छे से मिला लेंगे। और फिर इस घोल को 1 घंटे के लिए छोड़ देंगे

स्टेप 4

अब इस घोल में इलाइची पाउडर और लाल रंग डालकर अच्छे से मिलाएंगे जिससे घोल का रंग हल्का लाल हो जाए।

स्टेप 5

अब एक कढ़ाई में रिफाइंड तेल डालकर उसको गर्म कर लें, अब एक बड़ी चम्मच से आटे के घोल को कढ़ाई में डालें और मालपुआ को हल्की आंच पर सेंके। मालपुआ बनकर तैयार हैं, इसे किसी चटपटी सब्जी के साथ खाएं।