इस आसान रेसिपी से मिनटों में बनाएं मक्के की रोटी

By Roshni Jaiswal

February 24, 2024

अगर आपको भी मक्के की रोटी बनाने में दिक्कत होती है। तो आप इस आसान रेसिपी से कुछ मिनटों में ही मक्के की रोटी बनाकर सरसों के साग के साथ खा सकते हैं। तो चलिए आज हम आपको बताते हैं मक्के की रोटी कैसे बनाते हैं

सामग्री

200 मक्की का आटा 2 बड़े चम्मच मक्खन स्वादानुसार नमक आवश्यकतानुसार गरम पानी

स्टेप 1

सबसे पहले एक बर्तन में मक्के की आटा छान लें। फिर आटा में स्वादानुसार नमक मिलाकर गुनगुने पानी की सहायता से आटा को गूंथ लें।

स्टेप 2

आटा को हथेलियों की मदद से अच्छी तरह से मसलकर बहुत मुलायम कर लें। जब आटा अच्छी तरह से मुलायम हो जाए, तब लोई बना लें।

स्टेप 3

अब एक लोई को लेकर अपनी हथेली से दबाकर बड़ा कर लें। फिर हाथों में थोड़ा पानी लगाकर लोई को उंगलियों की सहायता से दबाकर मोटी रोटी बना लें।

स्टेप 4

अब गैस पर तवा रखकर गर्म करें। तवा गर्म हो जाने पर इसमें रोटी डालें। जब रोटी एक तरफ से सिंक जाए तो उसे पलटकर दूसरी ओर से भी सेंक लें।

स्टेप 5

इसके बाद रोटी को तवा से हटा लें। फिर चिमटे की सहायता से रोटी को मध्यम आंच पर गैस के बर्नन के ऊपर घुमा-घुमा कर सेंक लें।

स्टेप 6

फिर रोटी के ऊपर बहुत सारा घी या मक्खन लगा लें। अब आपकी मक्के की रोटी बनकर तैयार है। इसे सरसों के साग के साथ सर्व करें।