इस देसी तरीके से बनाकर खाएं लाइट सूजी का हलवा, खाते कहेंगे लाजवाब

By Roshni Jaiswal 

October 24, 2024

जब भी आपको मीठा खाने की क्रेविंग हो तो आप इस देसी तरीके से सूजी का लाइट हलवा बनाकर खा सकते हैं। इस टेस्टी हलवा को खाते ही खाने वाले आपसे इसकी रेसिपी पूछेंगे। तो चलिए आज हम आपको बताते है सूजी का लाइट हलवा बनाने की देसी रेसिपी

सामग्री

150ग्राम सूजी 100ग्राम  चीनी 100ग्राम देसी घी 2 इलायची (कूटकर) 2 टेबलस्पून काजू बादाम (कटा हुआ) 1 टेबलस्पून किशमिश

स्टेप 1

सबसे पहले मध्यम आंच गैस पर एक कड़ाही में घी डालकर गर्म करें। जब घी अच्छी तरह से गर्म हो जाए तो उसमें सूजी डालकर धीमी आंच पर भूनें।

स्टेप 2

सूजी को तब तक भूनते रहे जब तक की उसका रंग गोल्डन ब्राउन न हो जाए। जब सूजी से सुनहरा खुशबू आने लगे तब उसमें एक गिलास पानी (जरूरत के अनुसार) पानी डालें।

स्टेप 3

अब हलवा को लगातार चलाते हुए पकाएं। जब हलवा थोड़ा पक जाए तो उसमें चीनी डालकर अच्छी तरह से मिक्स कर लें।

स्टेप 4

इसके बाद इसमें इलायची को डालकर हलवा को अच्छी तरह से पका लें। जब हलवा पक जाए या गाढ़ा हो जाए तो उसमें ड्राई फ्रूट्स डालकर अच्छी तरह से मिक्स कर लें और गैस बंद कर दें।

स्टेप 5

अब आपका सूजी का लाइट और टेस्टी हलवा बनकर तैयार है। इसे ड्राई फ्रूट्स से गार्निश करके सर्व करें।