Makhan Mishri: जन्माष्टमी पर लड्डू गोपाल को लगाएं उनका पसंदीदा माखन मिश्री का भोग

By Roshni Jaiswal 

August 25, 2024

26 अगस्त को श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व है। इस दिन लड्डू गोपाल को उनका पसंदीदा माखन मिश्री का भोग बनाकर जरूर लगाएं। माखन मिश्री लड्डू गोपाल को बहुत प्रिय है। माखन मिश्री को आप घर पर आसानी से बना सकते हैं। तो आईए जानते हैं माखन मिश्री बनाने की आसान रेसिपी

सामग्री

1 कप ताजा मलाई 8 बर्फ के टुकड़े 6 टेबल स्पून मिश्री चुटकीभर केसर

स्टेप 1

सबसे पहले एक मिक्सी जार में बर्फ के टुकड़े और ताजा मलाई को डालकर 5 मिनट तक बहुत अच्छी तरह से फेट लें। कुछ ही समय में मक्खन बनने लगेगा।

स्टेप 2

अब इस मक्खन को एक साफ बर्तन में निकाल लें। इसके बाद इस मक्खन को हल्के हाथों से फेंट लें ताकि मक्खन मुलायम और फूला हुआ हो जाए।

स्टेप 3

अब मक्खन में मिश्री डालकर अच्छी तरह से मिला लें। फिर इसमें केसर के धागे डालकर इसे सजा दें।

स्टेप 4

अब आपका माखन मिश्री बनकर तैयार है। इसे जन्माष्टमी के दिन लड्डू गोपाल को भोग में लगाएं।