Khoya Gajak: मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर इस खास रेसिपी से बनाएं खोया गजक

By Roshni Jaiswal 

January 8, 2025

मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर हर घर में तरह-तरह के रेसिपी बनाए जाते हैं। आप भी इस मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर इस खास रेसिपी से खोया गजक बनाकर अपने परिवार वालों के साथ खा सकते हैं। खोया गजक खाने में बहुत ही लाजवाब लगते हैं  तो चलिए आज हम आपको पता बताते हैं खोया गजक बनाने की इस खास रेसिपी के बारे में

सामग्री

250 ग्राम खोया 1 कप सफेद तिल स्वादानुसार चीनी (पिसा हुआ) 1/2 टीस्पून इलायची पाउडर 1 टेबलस्पून घी ड्राई फ्रूट्स

स्टेप 1

सबसे पहले धीमी आंच गैस पर एक कढ़ाई में तिल डालकर भून लें और फिर इसे एक प्लेट में निकालकर ठंडा करके पीस लें।

स्टेप 2

अब गैस पर एक कढ़ाई में घी डालकर गर्म करें। जब घी गर्म हो जाए तो उसमें खोया डालकर भूनें और फिर उसमें चीनी डालकर अच्छे से मिक्स कर लें।

स्टेप 3

जब खोया के साथ चीनी अच्छे से पक जाए तो उसमें इलायची पाउडर डालकर 2 से 3 मिनट तक पका लें।

स्टेप 4

अब खोया में पिसा हुआ तिल और ड्राई फ्रूट्स को डालकर अच्छी तरह से मिक्स कर लें। इसके बाद एक ट्रे या बेलने वाली जगह पर घी लगाकर तैयार मिश्रण को डालकर अच्छी तरह से बेल लें।

स्टेप 5

अब खोया गजक को अपने मनचाहा आकार में काटकर ठंडा कर लें। आपका खोया गजक बनकर तैयार है।