मसाला डोसा-पनीर डोसा के बाद खाइए बहुत ही टेस्टी मैगी डोसा

By Neha Ranjan

August 5  , 2023

सामग्री 

मैगी , पोहा नमक, दही पानी, मैगी मसाला टमाटर सॉस शेजवान चटनी

मैगी डोसा बनाने में बेहद आसान है इस कुछ ही मिनटों में आप तैयार करके मजे से खा सकते हैं, तो चलिए शुरू करते हैं इसे बनाना

मैगी डोसा बनाने के लिए सबसे पहले मैगी को पैकेट से निकाल कर उसके टुकड़े करें और ब्लेन्डर जार में डालें

जार में 1 चम्मच पोहा, नमक स्वाद अनुसार, दही 1 चम्मच के करीब और थोड़ा सा पानी डालकर अच्छे से स्मूथ पेस्ट तैयार कर लें

तैयार बैटर को एक बाउल में निकाल लें, अब गैस पर तवा गर्म करें उसपर हल्का तेल लगाएं जिससे डोसा चिपके ना

करछी से बैटर लेकर तवे पर डालें और पूरे में अच्छे से फैला दें, डोसे के ऊपर मैगी मसाला डालें और थोड़ी देर बाद पलट दें

दोनों तरफ से अच्छी तरह सेंक लें, ऐसे ही सारे बैटर का डोसा बना लें, बस अब शेजवान चटनी और टमाटर सॉस के साथ सर्व करें इंस्टेंट मैगी डोसा