Diwali Special: दिवाली पर बनाएं होटल जैसा सूजी की पूरी, मेहमान खाकर हो जाएंगे खुश

By Roshni Jaiswal 

October 25, 2024

दिवाली के त्यौहार पर तरह-तरह के पकवान और पूरियां बनाई जाती है। लेकिन इस दिवाली पर आप आटा और मैदा की पूरी की बजाय होटल जैसा सूजी की पूरी बना सकते हैं। सूजी की पूरी खाते ही घर वाले के साथ मेहमान भी बहुत खुश हो जाएंगे। तो लिए जानते हैं होटल जैसा सूजी की पूरी बनाने की आसान रेसिपी

सामग्री

3 कप सूजी 3/4 टीस्पून नमक 3 टेबल स्पून तेल तलने के लिए तेल

स्टेप 1

सबसे पहले एक कटोरा में सूजी, नमक और 3 टेबलस्पून तेल डालकर सभी को अच्छी तरह से मिक्स कर लें।

स्टेप 2

इसके बाद सूजी में थोड़ा-थोड़ा पानी डालकर आटा को थोड़ा नरम गूंथ लें। जब आटा गूंथ जाए तो उसके ऊपर थोड़ा सा तेल या पानी लगाकर 20 मिनट के लिए ढककर अलग रख दें।

स्टेप 3

20 मिनट के बाद आटा को फिर से एक बार गूंथ लें ताकि आटा नरम हो जाए। इसके बाद आटा की छोटी-छोटी लोइयां बना लें और इसमें थोड़ा तेल लगाकर पूरी की आकार में बेल लें।

स्टेप 4

अब मीडियम आंच गैस पर कढ़ाई में तेल गर्म करें। जब तेल अच्छी तरह से गर्म हो जाए तो उसमें पूरी डालकर इसे फूलने तक दबाए और फूलने के बाद इसे दोनों तरफ से सुनहरा भूरा होने तक फ्राई कर लें।

स्टेप 5

जब पूरी फ्राई हो जाए तो इसे एक प्लेट में निकाल लें। अब आपका होटल जैसा गरमा गरम सूजी की पूरी बनकर तैयार है। इसे सब्जी और खीर के साथ सर्व करें।