Breakfast Recipe: सुबह के नाश्ते में बनाएं गरमा गरम सूजी का चीला

By Roshni Jaiswal

January 20, 2024

ठंड के मौसम में सुबह उठकर नाश्ता बनाना बहुत ही मुश्किल होता है। ऐसे में सुबह के नाश्ते में आप झटपट गरमा गरम सूजी का चीला बना सकते हैं। तो चलिए जानते हैं इसे बनाने की विधि के बारे में

Image Credit: Tasted Recipes

सामग्री

सूजी-2 कप, दही-1 कप, पानी-2 कप, हरी मिर्च, प्याज, गाजर, शिमला मिर्च, टमाटर, हरा धनिया, स्वादानुसार नमक, तेल या घी

स्टेप-1

सबसे पहले एक कटोरा में सूजी डालें। फिर इसमें दही और पानी मिलाकर इन्हें अच्छी तरह फेंट लें। अब इस बैटर को 20 मिनट के लिए ढक कर रख दें।

स्टेप-2

अब हरी मिर्च, प्याज, गाजर, शिमला मिर्च, टमाटर और हरी धनिया को बारीक काट लें और इसे बैटर में अच्छी तरह मिला लें। फिर इस बैटर में स्वादानुसार नमक और थोड़ा सा पानी मिलाएं।

स्टेप-3

अब एक पैन को गैस पर रखें। पैन गर्म हो जाने पर हल्का तेल लगाएं और 1 करछुल से बैटर पैन पर डालें। जब ये हल्का पक जाए तो इसे उलट दें।

Image Credit: Delishabiy

स्टेप-4

अब चिला को अच्छी तरह से दोनों साइड से सेंक लें। अब आपका सूजी का चीला बनकर तैयार है। इस गरमा गरम चिल्ला को आप हरी चटनी या सॉस के साथ खा सकते हैं।

Image Credit: Viniscookbook