Leftover Dal Paratha: बची हुई दाल से ब्रेकफास्ट में बनाएं हेल्दी और टेस्टी मसालेदार पराठे

By Roshni Jaiswal

January 24, 2024

अक्सर रात के खाने में बनाई गई दाल बच जाती है। ऐसे में बची दाल को फेंकने की बजाय, फटाफट उस दाल को आटे में मिक्स करके हेल्दी और टेस्टी मसालेदार दाल के पराठे बना लें। तो आइए जानते हैं इसे बनाने की आसान विधि

सामग्री

4 कप गेहूं का आटा बची हुई दाल 5 हरी मिर्च (बारीक कटी हुई) 2 प्याज (बारीक कटा हुआ) धनिया पत्ता (बारीक कटी हुआ) स्वादानुसार नमक घी या तेल

स्टेप 1

एक कटोरा में आटा छान लें। फिर इसमें, बची हुई दाल, हरी मिर्च, प्याज, धनिया पत्ता और स्वादानुसार नमक डालकर मिक्स कर लें।

स्टेप 2

अब मिक्स आटे को गूंद लें। इसके बाद आटे की छोटी-छोटी लोइयां बनाएं। फिर लोई को पराठे के आकार में बेल लें।

स्टेप 3

गैस पर तवा गर्म करें। तवा गर्म होने पर थोड़ा घी या तेल डालकर तवा को चिकना करें। अब तवा पर पराठा डालकर मध्यम आंच पर सेकें।

Image Credit: Unsplash

स्टेप 4

अब पराठा को दूसरी तरफ से पलटकर इसमें घी या तेल लगाकर सेंक लें। जब दोनों तरफ से पराठा सेक जाए तो इसे प्लेट में निकाल लें।

Image Credit: Unsplash

स्टेप 5

इस तरह से सभी पराठे को सेंक लें। अब हेल्दी और टेस्टी मसालेदार पराठे को दही, चटनी या अचार के साथ गर्मागर्म परोसें।

Image Credit: Vismai Food