Sawan Special: सावन में सोमवार के दिन बनाएं सिंघाड़े के आटे से बना फराली पेटीस

By Shivam Yadav

August 18, 2024

फराली पेटिस एक प्रसिद्ध गुजराती स्नैक है जो उपवास के दौरान बनाया जाता है. अन्य पेटिस व्यंजनों के विपरीत, यह सिंघारे का आटा, कच्चे केले के पौधे और अरारोट का उपयोग करके बनाया जाता है। इसमें एक नरम और स्वादिष्ट फीलिंग है, आप इन्हें तब भी बना सकते हैं जब आपका व्रत न हो, जानिए इसको बनाने की विधि के बारे में

सामग्री

बाहरी परत के लिए : 500 ग्राम                  कच्चा केला (उबला,मैश किया) 200 ग्राम                  सिंघारे का आटा 4-5 टेबल स्पून           अरारोट 2 टेबल स्पून               हरी मिर्च-अदरक का पेस्ट स्वादानुसार                नमक स्टफिंग के लिए : 4 टेबल स्पून            भुनी हुई मूंगफली 3 टेबल स्पून             भुने तिल 4 टेबल स्पून            नारियल पाउडर 4 टेबल स्पून            सूखा खोपरा 2 टेबल स्पून             ताजा धनिया 2 टेबल स्पून             पिसी हुई मिर्च अदरक 1 टेबल स्पून             नींबू का रस 1/2 टी स्पून             चीनी स्वादानुसार               नमक 1 कप                     तेल (तलने के लिए)

स्टेप 1

सबसे पहले ग्राइंडर जार में स्टफिंग की सारी सामग्री डालें और दरदरा पाउडर होने तक पीसें और अच्छी तरह मिला लें। एक चम्मच मसाले के मिश्रण को मार्बल के आकार के गोले बना लें।

स्टेप 2

अब मैश किया हुआ कच्चा केला लें, उसमें अरारोट को छोड़कर, सारा आटा, नमक और मिर्च अदरक का पेस्ट डालकर मिलाएं। फिर लगभग 2 टेबल-स्पून कच्चे केले के मिश्रण को एक बॉल में रोल करें।

स्टेप 3

इसके बाद अरारोट को निकालकर हथेली पर लगाइये और कच्चे केले के गोले को हाथ की हथेली में रखकर चपटा कर लीजिये और बीच में मसाले की स्टफिंग बॉल रख दीजिये, कच्चे केले के गोले को सील कर दीजिये।

स्टेप 4

इसको डीप फ्राई करने के लिए गरम तेल में डाल कर गोल्डन ब्राउन होने तक तल लें। अब आप इसे सर्व कर सकते हैं।